रायपुर . बेमिसाल एक्टर और शानदार पर्सनैलिटी के धनी कहे जाने वाले एक्टर manoj bajpai मनोज बाजपेई एक महीने से लॉकडाउन की वजह से हिमालय की खुशगवार नैनीताल में फंसे हुए हैं। यहां वह अकेले नहीं है, बल्कि उनके साथ 23 सदस्यीय वेब फिल्म की शूटिंग कर रहे अन्य मेंबर्स भी हैं। 25 मार्च से शुरु हुए लॉकडाउन के चलते manoj bajpai, नीना गुप्ता, दीपक डोबरियाल समेत उनकी 23 सदस्य टीम नैनीताल के रामगढ़ सोनापानी स्टेट में लगभग एक महीने से फंसी हुई है।
ये भी पढ़े शहनाज की चाइना को खुली चेतावनी, वीडियो बनाकर कहा ये जो तुम्हारी हरकत है न…
ऐसे में मनोज के साथ ही साथ पूरी क्रू की कोरोना स्क्रीनिंग की गई है। डॉक्टरों की पूरी टीम उनके होटल पहुंची और एक-एक कर सभी एक्टर, बाकी क्रू मेंबर की कोरोना जांच की। इस दौरान मनोज और डॉक्टर्स के बीच कुछ बातचीत भी हुई। मनोज manoj bajpai ने कहा कि हमें बीमारी के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं था। हम जब आए तो हर चीज खुली हुई थी। हमारी बेव सीरीज की शूटिंग भी जारी थी। मनोज के साथ सभी क्रू मेंबर्स ने डॉक्टर्स की टीम का आभार जताया।
कहा कि आप सभी देश के सच्चे सेवक हैं। आपका बहुत सारा धन्यवाद। मनोज ने आगे कहा, मैं पहली बार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहां आया हूं. उन्हें ये लोकेशन काफी पसंद आई है। खाली समय में अभी लॉकडाउन में खूब लिख रहा हूं। बता दें कि यहां उनके साथ फिल्म अभिनेता दीपक डोबरियाल भी मौजूद हैं।