निरीक्षक नितिन उपाध्याय के कारनामें को सीएम बघेल ने बताया अमानवीय
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव इलाके में कंटेन्मेंट जोन में घूम रहे लोगों पर लाठियां (Action on inspector) बरसाने वाले, उरला निरीक्षक के कारनामें को सीएम भूपेश बघेल ने अमानवीय बताया है। सीएम भूपेश बघेल ने मामले में विभागीय जांच चलने की बात कही है। निरीक्षक को अवकाश पर भेजा जाएगा, ऐसा जवाब सीएम को वीडियो ट्वीट करने वाले यूजर को सीएम बघेल (Action on inspector) ने दिया है।
यह है पूरा मामला
रविवार को बिरगांव इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया था। इलाके को कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था। कंटेन्मेंट जोन में इलाका तब्दील होने के बावजूद कुछ लोग दैनिक सामान लेने के लिए निकल रहे थे। लोगों की यह बात उरला थाना में पदस्थ निरीक्षक नितिन उपाध्याय (Action on inspector) को नागवार गुजरी।
निरीक्षक उपाध्याय अपने थाने के स्टॉफ के साथ बिरगांव इलाके में पहुंचे और घर के बाहर निकले लोगों पर लाठियां बरसाने लगे। निरीक्षक उपाध्या ने महिला और उसके बेटे को भी नहीं छोड़ा। निरीक्षक उपाध्याय की इस करतूत को कुछ लोगों ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को सीएम बघेल को एक यूजर ने ट्वीट कर दिया। यूजर के ट्वीट पर सीएम ने निरीक्षक पर कार्रवाई होने की बात कही है।