बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। घटना 2 बजे रात की बताई जा रही है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पुलिस पहुंची है। झल्लार थाना गुदगांव की घटना है।
इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने दी है। बता दें कि कार और बस में इतना जोरदार टक्कर हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि बस के केवल अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
सभी मृतक कार में थे सवार, 1 घायल
बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे पर जानकारी दी है। बताया कि हादसा रात करीब 2 बजे की है। हादसे में मरने वाले सभी 11 लोग कार में सवार थे, जबकि बस खाली थी। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।