सफाई टेंडर की राशि जारी करने पर रेलवे अधिकारी मांग रहा था कमीशन
रायुपर. रेलवे ठेकेदार से टेंडर का पैसा जारी करने के बदले रेलवे के स्वास्थ्य अधिकारी ने रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने घूसखोर अफसर की शिकायत एसीबी (ACB Action) में कर दी। एसीबी ने स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के हत्थे चढ़े रेलवे स्वास्थ्य अधिकारी का नाम शुभाशीष सरकार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: प्रदेश में तीन नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले, 6 की जांच निगेटिव
यह है पूरा मामला
बिलासपुर निवासी संदीप राय ने रेलवे कॉलोनी की सफाई का ठेका लिया था। उन्होंने सफाई करने का नाम ठेकेदार नीरज ठाकुर का दिया था। नीरज ठाकुर ने अपने कर्मचारियों के माध्यम से रेलवे कॉलोनी की सफाई कराई और बिल के रेलवे ऑफिस में आवेदन लगाया।
यह भी पढ़े: केशकाल में सडक़ हादसा, एक मौत, पीसीसी चीफ ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
रेलवे के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधिकारी शुभाशीष सरकार 15 लाख 96 हजार रुपए भुगतान करने के लिए तीन किश्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए मांगा। ठेकेदार ने परेशान होकर मामलें की जानकारी एसीबी को दी। एसीबी (ACB Action) ने अफसर को ट्रैप किए और रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
लगातार कर रहा था परेशान
ठेकेदार नीरज ठाकुर ने एसीबी (ACB Action) के अधिकारियों को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी दस्तावेजों के सत्यापन के नाम पर लगातार परेशान कर रहा था। सभी दस्तावेज देने के बाद भी बिल पास नहीं कर रहा था। बिल पास करने के बारे में पूछा तो स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत की मांग करने लगे।