दिल्ली। जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के सेल में चल रही हाउसकीपिंग सेवाओं का एक और CCTV वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्हें अपने सेल में लोगों से बातचीत करते भी देखा गया है।
बता दें कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन जेल में उनकी सेवा का लगातार वीडियो सामने आ रहा है। BJP नेता हरीश खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा. आप भी देखिए’
वीडियो में AAP नेता सत्येंद्र जैन कभी मसाज करवाते नजर आ रहे हैं तो कभी कुछ और.. । एक के बाद हर दिन सामने आ रहे वीडियो से राजनीति गलियारों में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि बीजेपी लगातार इस वीडियो पर हमला बोल रही है।