मुंबई. Aamir Khan tweet: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 152 हो गई है। जबकि इस जानलेवा वायरस से 308 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संकमण में नियंत्रण रखने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है।
यह भी पढ़े: High Court Instruction for ESIC: हटे ESIC के संचालक डॉ. राजेश्, नियमविरूद्ध हुई थी पोस्टिंग
ऐसे मुश्किल वक्त में डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी लगातार सेवा दे रहे है। बाॅलीवुड अभिनेता ने संक्रमण काल में काम करने वाले सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया है। आमिर (Aamir Khan tweet) ने कर्मवीरो को सलामी देने के लिए सोशल मीडिया ट्वीटर का सहारा लिया है। आमिर ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र पुलिस, डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी और बीएमसी की सराहना की है।
मदद के लिए आगे आए आमिर खान
आमिर खान (Aamir Khan tweet) ने पीएम केयर और मुड्ड यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में आर्थिक मदद दी है। इतना ही नहीं आमिर उन दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं ,जो फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा निर्माण में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: jaundice In Raipur: रायपुर में बढ़े पीलिया के मरीज, बिजली बंद करके प्रशासन कम कर रहा संक्रमण
आमिर ने एनजीओ और फिल्म वर्कर एसोसिएशन की संक्रमणकाल में मदद की है। आपको बता दे कि, बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिष्ट शुरु से ही समाजसेवा के कामों में जुड़े रहे हैं। वो फाउंडेशन के जरिए लोगों की सेवा करते है। इस संस्था की मदद से महाराष्ट्र के किसानों की मदद भी कर चुके हैं।
बॉलीवुड जूझ रहा कोरोना वायरस से
आमिर खान के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस से मार झेल रहे लोगों की मदद कर रहे। लॉकडाउन से पहले आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त थे। कई बार सोशल मीडिया के जरिए उनके लुक बाहर आए जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।