नवसारी: 9 people died in a road accident : गुजरात के नवसारी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बस ने SUV को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 28 लोग जख्मी हो गए। बस सूरत से वलसाड जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया। एसयूवी दूसरे लेन पर आ रही बस से जा टकराई। इस हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। वे अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
बस में सवार 1 यात्री ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया। यह हादसा नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ।