कवर्धा . जिले में एक शिक्षक के घर से 82 नग सागौर मिला Teak wood है। यह कीमती लकड़ी अवैध रूप से छिपाकर रखी गई, जिसे वन विभाग की टीम ने बरामद किया। इसकी कीमत करीब 49 हजार रुपए बताई गई है। शिक्षक ने अपने बयान में कहा कि यह सभी Teak wood सागौन के नग उसने क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामीणों से खरीदे थे। ग्रामीण धीरे-धीरे लकड़ा जुटाकर बेचते थे।
ये भी पढ़े – राजधानी रायपुर में मिला महिला का शव, हडकंप
एक-दो नग खरीदते हुए इनकी Teak wood संख्या बढ़ गई। इसलिए उसके पास सागौन से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं है। डीएफओ दिलराज सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूत्रों से मालूम हुआ कि खूंटू रोड निवासी शिक्षक हुकुम सिंह सागौन की लकड़ी अवैध रूप से रखा हुआ है। इसके बाद जांच टीम को रवाना किया गया। मौके से शिक्षक के घर पर सागौन के ८२ नग बरामद किए गए। साथ ही शिक्षक पर वन विभाग की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने सभी सागौन के नगों को जब्ती बना लिया है।