रायपुर . कोरोना वायरस के कहर के चलते शुक्रवार को प्रदेश की किसी भी मस्जिद में जुमे की खास नमाज अदा नहीं की जा सकी। corona virus in cg प्रदेश में अब तक कोरोना से पॉजीटिव मरीजों की संख्या ६ हो गई है। प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अब raipur medical college एम्स के साथ रायपुर के ही रिम्स में कोरोना के मरीजों का इलाज किया aims raipur जाएगा।

निजी मेडिकल कॉलेज रिम्स
राज्य सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज रिम्स को सभी संसाधनों 350 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। पहली बार ऐसा हुआ कि प्रदेश की हर एक मस्जिद में जुमे की नमाज में सिर्फ 5 आदमी को ही प्रवेश दिया गया। बाकी लोगों ने अपने-अपने घरों ने नमाज अदा की। प्रदेश के सभी 169 नगरीय निकायों को क्वारैंटाइन सेंटर, होम केयर या आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों से निकलने वाले वेस्ट की जानकारी शासन को भेजनी होगी।
यह भी पढ़े 1100 करोड़ के मालिक धोनी ने कोरोना से बचाव के लिए देश को दिए सिर्फ एक लाख