रायपुर . राजधानी रायपुर में अभी कोरोना से मुक्ति नहीं मिली है और इधर, नगर निगम रायपुर की लापरवाही से शहर के क्षेत्रों में पीलिया jaundice के मरीज मिले हैं। पीलिया के मरीजों की संख्या 25 से अधिक बताई जा रही है। रायपुर के आमापारा स्वीपर कॉलोनी, मठपुरैना और चंगोराभाठा वार्ड में पीलिया के मामले सामने आए हैं।
Corona in korba: संक्रमित मरीज 2 एंबुलेंस से रायपुर रवाना, बस्ती में डटे अफसर
पीलिया की खबर मिलते ही कोरोना से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। जिनमें पीलिया jaundice मिला उनका जिला अस्पताल में उपचार शुरू करा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत सर्वे का कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि फिल्टर प्लांट के वॉल्व में आई खराबी से गंदा पेय जल लोगों तक पहुंच गया। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि पानी का सैंपल जांच के लिए बाहर भेजा गया था उसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट ठीक है. हालांकि वो यह कह रहे हैं कि फिल्टर प्लांट लगी छन्नी फटने की वजह से गंदा पानी सप्लाई हो रहा था। प्लांट में आई दिक्कत को सुधार लिया गया है।