कोरबा@ अमान खान . शुरुआत में कोरोना के मरीजों के स्वस्थ्य होने के साथ ही हर कोई खुद को सुरक्षित मान रहा था, लेकिन तबलीगियों की जमात ने छत्तीसगढ़ को बड़ी आफत में डाल दिया। प्रदेश में 7 और कोरोना पॉजिटिव katghora hotspot सामने आए हैं। कोरबा जिले के कटघोरा से है।
यह सभी भी तबलीगी जमात के ही सदस्य हैं। इस तरह से अब प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है, जिनमें से 15 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है, जबकि 10 ठीक होकर के अपने-अपने घरों को लौट गए।
Read more – पीजी का अधूरा पड़ा सिलेबस पूरा कराने हेमचंद विवि ने लिया ये फैसला
katghora hotspot : जमातियों के मददगारों पर शिकंजा
छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना का हॉटस्पॉट बना कोरबा का कटघोरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कटघोरा में कोरोना वायरस फैलाने वाले जमातियों के मददगारों पर भी अब शिकंजा कसा जा रहा है।
दावत उड़ाने वाले कांग्रेस नेता सहित एक दर्जन लोगों पर अब तक एफआईआर दर्ज हो गई है। इन सभी पर क्षेत्र की एक मस्जिद में जलसा करने और सामूहिक तौर पर दावत उड़ाने का आरोप लगा है। इस तरह इन जमातियों ने katghora hotspot छत्तीसगढ़ के लिए अभिषाप का काम किया। जिन 7 लोगों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है, उनमें से अधिकांश इसी धार्मिक आयोजन की वजह से संपर्क में आए थे।