गरियाबंद/रायपुर . गरियाबंद जिले में हाईटेंशन high tension wire बिजली तार की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र के तेतालखुटी गांव में हुई। समय करीब सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी चारा खाने खेतों में गए हुए थे। तभी यह घटना हुई। यह मवेशी हाईटेंशन तार high tension wire की जद में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इनमें स्थानीय लोगों की 2 गाय और 3 बैल की मौके हुई है।
ये भी पढ़े – कोटा में फंसे 2247 छात्र वापस लौटे छत्तीसगढ़, इनकी कोरोना जांच शुरू
मुआवजा दिलाया जाएगा
बताया जा रहा है कि बीती रात तेज आंधी की वजह से यह हाईटेंशन तार high tension wire पोल से टूटकर नीचे गिर पड़ा होगा। मवेशी जब चारा चरने को पहुंंचे तो सीधे तार के संपर्क में आ गाए और उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस, पशु चिकित्सक व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मृत जानवारों का पंचनामा तैयार किया जा रहा है। विद्युत विभाग के जेई अनिल कुमार नामदेव ने कहा कि प्रक्रिया पूरी करने के बाद मवेशियों के मालिको मुआवजा दिलाया जाएगा।