भिलाई . हायर एजुकेशन के क्षेत्र में साइंस कॉलेज science college को एक और उपलब्धि मिली है। एजुकेशन वल्र्ड नाम की एक मैग्जीन ने देशभर के श्रेष्ठ ऑटोनोमस कॉलेजों की सूची में science college साइंस कॉलेज को 10वां स्थान दिया है।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि भारत में शीर्षस्थ 10 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों की सूची में छत्तीसगढ़ से एकमात्र साइंस कॉलेज दुर्ग को स्थान मिला।
कॉलेज अपनी अकादमिक, सांस्कृतिक, अन्य पाठयेत्तर गतिविधियां, रिसर्च, ख्ेालकूद, एवं अन्य गतिविधियों में सहभागिता पर किए गए सर्वेक्षण व मूल्यांकन के आधार पर यह जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
ये भी पढ़े – प्रदेश के 25 शासकीय कॉलेजों में शुरू होंगे नए विषय, उच्च शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी
साइंस कालेज बिलासपुर को 17वां स्थान
सूची में शास. बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर को 12वां, शासकीय इंजीनियर राघवराव साइंस कालेज बिलासपुर को 17वां और शासकीय नागार्जुन science college साइंस कालेज रायपुर को 31वां स्थान दिया गया है। इस तरह टॉ-10 में दुर्ग का साइंस कॉलेज सहित टॉप-50 में प्रदेश की 4 संस्था का चयन किया गया है।बता दें कि दुर्ग साइंस कॉलेज में वर्तमान में 6 हजार नियमित विद्यार्थी, लगभग 100 नियमित सहायक प्राध्यापक, 75 से अधिक नियमित व जनभागीदारी मद पर कार्यरत कर्मचारी है। 18 विषयों में स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा वाले महाविद्यालय में 16 मान्यता प्राप्त शोध केन्द्र है।
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार पढ़ाई कराने की कवायद, उच्च शिक्षा विभाग ने शुरु कर दी है। प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेज में ऑनलाइन क्लास (ONLINE EDUCATION) लगाई जाएगी।
यह भी पढे़: lockdown के दौरान छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे शिक्षक
राज्य सरकार के इस निर्देश का पालन हो, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त 10 सदस्यों की बनाई है। विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास लगाने का निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार की शाम जारी किया है।