दिल्ली. #coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान निम्न वर्ग के लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पीएम रीलिफ फंड लोगों ने योगदान देना शुरु कर दिया है। राज्य के सरकारी विभाग हो या आदमी, हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर कोरोना संक्रमण में एक दूसरे की मदद कर रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (crpf) के कर्मियों ने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। सीआरपीएफ के उपकमांडेड ने अपने जवानों के एक दिन का वेतन चेक के रुप में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में जमा किया है। देश की रक्षा में जुटे जवानों ने कोरोना वायरस (coronavirus) से फैली महामारी से लड़ने के लिए 33 करोड़ 81 लाख रुपए का योगदान दिया है। आर्थिक योगदान देने के साथ सीआरपीएफ के उपकमांडेड ने कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के दौरान चुनौती से डटे रहने की बात बोली है।