रायपुर. Good News: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए एम्स प्रबंधन ने खुशखबरी (Good News) दी है। एम्स में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भिलाई के युवक और रायपुर के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है।
युवक और बुजुर्ग के ठीक हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 बची है। एम्स प्रबंधन इन संक्रमित मरीजों का भी उपचार करने में लगा हुआ है। एम्स से निकली इस खबर ने प्रदेशवासियों को संजीवनी देने का काम किया है।
पहली मरीज मिला था रायपुर में
कोरोना संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में सबसे पहले राजधानी रायपुर में मिला था। रायपुर में मरीज मिलने के बाद भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरबा में मरीज मिलने की जानकारी सामने आई थी।
7 विदेश यात्रा से लौटे, 1 घर में ही हुआ संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जो मरीज कोरोना से संक्रमित निकले, वे सभी कुछ दिन पहले विदेश यात्रा करके लौटे थे। रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना वायरस संक्रमण ने स्वास्थ्य अधिकारियों को चिंता में डाला था।
इस बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बहरहाल रामनगर के बुजुर्ग और भिलाई के युवक की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें घर भेजने से पहले डॉक्टरों ने ऐहतियात बरतने का निर्देश दिया है। दोनो मरीजों के परिजनों को उनके ठीक होने की खुशखबरी (Good News) एम्स प्रबंधन ने दे दी है।
लॉडाउन में जारी रहेगी सख्ती
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज होने के बाद एम्स प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है। खुशखबरी (Good News) के बावजूद प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने अधीनस्थ अफसरों को लॉकडाउन के मद्देनजर सख्ती करने का निर्देश दिया है। सवारी ढ़ोने वाले और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की नजर है। सोमवार की रात को टैंकर चालक और दोपहर को गाड़ी चालक पर पुलिस ने कार्रवाई की है।