रायपुर . कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच एक और बड़ी खबर आ गई है। 22 मार्च यानी रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने एहतियातन बड़ा फैसला ले लिया है। इसके तहत 21 मार्च को रात 12 बजे से लेकर 22 मार्च को रात 10 बजे तक रायपुर, नागपुर, बिलासपुर मंडल से चलने वाली 171 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें 28 मेल-एक्स्प्रैस और 143 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।
इन 143 पैसेंजर ट्रेनों में 64 मेमू और 29 डेमू शामिल हैं। रेलवे ने यह आदेश शनिवार को जारी कर दिया है। रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देने का फैसला कर लिया है। बता दें कि 22 मार्च को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत तमाम जगहों को जाने वाली बस सेवाएं भी बंद रहेंगी। लोग इस बात को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अन्य को राहत पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
न्यूज स्टॉल डॉट काॅम के सभी रीड्स इस खबर को ज्यादा लोगों को प्रसारित कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दिन शहर में मॉल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स आदि को पहले से ही बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और बच्चों में देखने को मिल रहा है।