ब्रिटिश PM होंगे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली. कोरोना महामारी (CORONA INFECTION) के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाली कई तरह की परेड में हिस्सा लेने पहुंचे करीब 150 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. गौर हो कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में परेड आयोजित होती है.
इसी कड़ी में परेड की तैयारी के लिए हजारों सैनिक दिल्ली पहुंचे थे. उनमें से कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें दिल्ली कैंट में कोरेंटिंन (CORONA INFECTION) किया गया है. खास बात यह है कि पॉजिटिव पाये गये लगभग सभी जवान बिना लक्षण वाले थे.
इस वर्ष 26 जनवरी (CORONA INFECTION) को राजपथ पर परेड आयोजित करने की योजनाएं महामारी के बावजूद जारी हैं. भारत ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. विदेश मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटेन में नए वायरस स्ट्रेन के बावजूद वह भारत आएंगे”.