रायपुर . कोरोना लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ में शराब बंद cg wine है। सभी शराब दुकानों को बंद रखने के बाद से ही शराब के आदी हो चुके लोगों की बेचैनी बढ़ गई है और अब वे चोरी का सहारा ले रहे हैं। बुधवार को रायपुर के कटोरा तालाब क्षेत्र की शराब दुकान cg wine में चोरों ने धावा बोल दिया। शराब दुकान के गोडाउन में रखी 13 पेटी शराब उड़ा ले गए। आबकारी विभाग के मुताबिक चोरी गई शराब की कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़े – कोटा में फंसे छात्र: हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान.. सरकार से पूछा क्या कर रहे लाने को?
मामले में दुकान के मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर कर लिया गया है। मैनेजर ने शिकायती बयान में कहा कि cg wine दुकान में लैपटॉप और मदिरा पंजी छूटी थी। इसलिए कल शाम 7 बजे के आसपास थाने के स्टाफ और विभाग के अधिकारियों के साथ दुकान में लैपटॉप और मदिरा पंजी लेने पहुंचे। इसी दौरान गोडाउन पर नजर गई तो देखा गया खिडक़ी टूटी पड़ी थी। शराब की 13 पेटिया गायब थीं।
नहीं खुलेंगे मदिरालय : हाईकोर्ट
हाईकोर्ट (bilaspur high court) ने फरमान जारी किया है। दरअसल हाईकोर्ट में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। इस सुनवाई में न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा एवं न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की खंडपीठ ने छत्तीसगढ़ बेवरेज कारपोरेशन द्वारा गठित समिति को निरस्त करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़े – ‘शीला की जवानी’ के बाद पापा डेविड वॉर्नर को बेटी से मारे खूब पंच, वीडियो वायरल
बता दें कि राज्य सरकार ने याचिकाकर्ता ममता शर्मा ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शराब दुकान खोले जाने के लिए कमेटी गठित किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी शराब दुकानें खुलती है तो वहीं काफी भीड़ होने की वजह से कोरोना वायरस ज्यादा लोगों में फैल सकता है। लिहाजा लॉकडाउन तक शराब दुकानों को बंद रखा जाए।
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में शराब दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया है, ऐसे में कमेटी अपने आप निर्योग्य हो चुकी है। मामले पर फैसला सुनाने के बाद कोर्ट ने याचिका को निराकृत कर दिया है।