एसएसपी अजय यादव ने जारी किया निर्देश
रायपुर। शहर में चुस्त पुलिसिंग हो और कागजी कार्रवाई में पुलिस मजबूत हो सके, इसलिए रायपुर एसएसपी अजय यादव (AJAY YADAV) ने निरीक्षक सहित 11 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को नई जिम्मेदारी दी है।
मंगलवार को कप्तान (AJAY YADAV) ने जिन 11 पुलिसकर्मियों पर भरोसा जताया है, उसमें निरीक्षक मोहसिन खान समेत उप निरीक्षक कुशल प्रसाद शुक्ला, शशांक सिंह, रूपेंद्र कुमार देवांगन, जहीर अहमद निजामी, खेमराज साहू, चेतन दुब, किशन कुमार कुंभकार, चंद्रमा प्रकाश तिवारी, बाल मुकुंद साहू और रामचंद्र साहू शामिल (AJAY YADAV) है।