कबीरधाम . अभी कुछ दिन पहले ही देशभर में नोट Rupee फेंकते हुए लोगों को कोरोना फैलाने का कारण बताया जा रहा था। ऐसे में लोग इससे भयभीत थे। ऐसा ही कुछ अब कवर्धा जिले में भी हो गया है। मंगलवार को पांडातराई में किसी कार चालक ने सडक़ों पर नोट Rupee note फेंक दिए और भाग गया। लोग इसके बारे में पहले देख और सुन चुके थे। बस फिर क्या था। देखते ही देखते लोगों में डर बढ़ गया। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई गई, पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखत हुए तुरंत पहुंचना ही बेहतर समझा।
ये भी पढ़े – साऊदी अरब में रह रहे 26 लाख भारतीयों की नौकरी पर आया बड़ा संकट
पुलिस ने नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में बताया जा रहा है कि कार चालक ने सडक़ पर 200 रुपए Rupee note का नोट, 100 रुपए का नोट और छोटे नोट फेंक दिए थे। चलती गाड़ी से यह कांड करने के बाद वह चालक फरार बताया गया है।
ये भी पढ़े – वेब सीरीज में वकीलों को बताया चोर, लूटेरे और रेपिस्ट, प्रसारण पर रोक की मांग
इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने चलती सफेद रंग की कार से रुपए नोट फेंक दिए हैं। वहां मौजूद ग्रामीणों ने यह सबकुछ देखा है। इसके बाद ही पुलिस को जानकारी दी गई है और तुरंत पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी पकडऩे के लिए प्वाइंट चला दिया गया है। यह युवकों द्वारा मसकरी जैसा भी प्रतीत हो रहा है।