रायपुर . छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहतभरी खबर है। प्रदेश में कोरोना के 10 मरीज मिले थे, जिनमें से 9 ठीक हो गए हैं। इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। corona positiveहाल ही में कोरबा का एक युवक भी पॉजीटिव मिला था, लेकिन जल्द ही उसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। युवक लंदन से वापस लौटा था।
इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से गायब हुई कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन में मचा हडकंप
एम्स अधीक्षक करन पिपरे ने कहा है कि अब सिर्फ कटघोरा का 16 साल का जमाती कोरोना पॉजिटिव मरीज ही शेष रह गया है। corona positiveउसके स्वास्थ्य में बेहतरी हो रही है, इसलिए वह भी अब जल्द ही ठीक होकर घर लौटेगा। हालांकि इसके बाद भी इन सभी को कुछ दिन घरों में क्वरैंटाइन रखा जाएगा।