आरोपी के खिलाफ 47 केस है दर्ज
चित्तौड़गढ़. खुद को चित्तौडगढ़ एसपी दीपक भार्गव बताकर, विधायक से 10 लाख रुपए की ठगी (10 Lakhs Cheated By MLA) शातिर ठग ने कर ली। पूरी घटना का खुलासा तब हुए, जब विधायक ने एसपी से फोन पर बात की। मामलें का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ठग का नाम सुरेश उर्फ भेरा राम बताया जा हरा है। आरोपी ठगी करने में माहिर है और उसके खिलाफ 47 केस दर्ज है। आरोपी कभी पुलिसकर्मी, कभी मंत्री और कभी खुद को बड़ा अधिकारी बताता था।
यह भी पढ़े: मुंबई के 50 किलोमीटर पहले खिसका चक्रवात, बड़े नुकसान की आशंका टली
मोबाइल में मांगी थी रकम
सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने आरोपी के खिलाफ शिकातय दी है। विधायक चंद्रभान सिंह ने बताया कि 30 मई को अज्ञात शख्स ने 10 लाख रुपए (10 Lakhs Cheated By MLA) एसपी दीपक भार्गव बनकर मांगा। परीचित अस्पताल में भर्ती है, बोलकर कॉलर ने पैसे मांगे।
यह भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने वाले इस भाजपा नेता की बढ़ी मुसीबत, नहीं दिया जवाब तो होगी एकपक्षीय कार्रवाई
ट्रू कॉलर में नंबर एसपी भार्गव के नाम से आया, तो उन्होंने चचेरे भाई महिपाल सिंह ने कॉलर के बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन एसपी से फोन करके उसके परिचित का विधाकय ने हाल जाना और पैसे आराम से देने की बात कही, तो पूरा मामला खुल गया। विधायक से ठगी होने की बात सामने आने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है।
पाली से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस अधिकारियों की माने तो विधायक से ठगी (10 Lakhs Cheated By MLA) करने वाला आरोपी शातिर अपराधी है। वो मूलता पाली का रहने वाला है, और राजस्थान में घूम-घूमकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया और टीम को पाली भेजकर लोकल पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने एसपी बनकर विधायक से ठगी करने की बात स्वीकारी है।