रायपुर। दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस से बच्चे
सुरक्षित रहें, इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) अलर्ट हो गया है।
बोर्ड परीक्षार्थी संक्रमण की चपेट में ना आए इसलिए परीक्षार्थियों को
केंद्र के अंदर मास्क पहनकर परीक्षा दे सकेगा। हालांकि माशिमं के
अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है, कि मास्क पारदर्शी होना चाहिए।
मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले छात्रांे को रोका नहीं जाएगा,
इस बात का आश्वासन माशिमं के सचिव विजय कुमार गोयल ने दिया है।
2 मार्च से शुरू है परीक्षा
2 मार्च से छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है। 10ीं और 12वीं के
6 लाख 69हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्टे्रशन कराया
है। परीक्षार्थियों की परीक्षा देने में किसी भी तरह की असुविधा ना हो
इसलिए माशिमं ने २ हजार ३०३ परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए है।
परीक्षा में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसलिए शिक्षा विभाग के
अधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त कर दिया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल सूचना देने का निर्देश
परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को खांसी, जुकाम या बुखार आए तो केंद्र
प्रभारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना देने का
निर्देश दिया है। परीक्षार्थी का परीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी
रिपोर्ट केंद्र प्रभारियों को बताएंगे और वहां से जानकारी माशिमं
मुख्यालय तक भेजी जाएगी। परीक्षार्थियों और परिजनों की समस्या का समाधान
करने के लिए माशिमं पूर्व में हेल्पलाइन नंबर जारी कर चुका है। यह
हेल्पलाइन नंबर दो शिफ्टो में काम कर रहा है।